कोलकाता। पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया। 694 नंबर के साथ मेमारी विद्यासागर मेमोरियल के छात्र अरित्र पाल राज्य भर में टॉप किए हैं। उनका नंबर 99.14 फ़ीसदी है।
इसके अलावा कुल 693 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर हैं बांकुड़ा ओंदा हाई स्कूल के सायंतन गोराई और कटवा काशीराम दास हाई स्कूल के अभिक दास।
690 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर तीन छात्र हैं। बांकुड़ा के सौम्य पाठक, पूर्व मेदिनीपुर की देवस्मिता महापात्र और रहरा रामाकृष्ण मिशन के अरित्र माइती। देवस्मिता महापात्र 690 नंबर के साथ राज्य में लड़कियों में टॉप हैं।
