चीन के झिनजियांग में कोरोना की वापसी, आवाजाही पर रोक 

विदेश
चीन के झिनजियांग में एक बार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से सामने आया है। इसके चलते झिनजियांग प्रांत में कड़ाई कर दी गई है। 
चीन की स्थानीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार 16 जुलाई को अचानक कोविड 19 के संक्रमित लोग सामने आने लगे और प्रशासन को आनन फानन में कड़ाई का फैसला करना पड़ा। 
झिनजियांग में लगभग 35 लाख लोग रहते हैं।  सबसे पहले सोशल मीडिया पर यह ख़बरें आईं कि इस प्रांत में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। झिनजियांग की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी ने कहा है कि यहां आवाजाही और लोगों की आपसी संपर्क को काटा जा रहा है। भीड़ वाले इलाकों में विशेष प्रबंध किया जा रहा है। समुदायों में ग्रिड मैनेजमेंट के जरिए संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है और बड़े पैमाने लोगों के बुखार और संक्रमण की जांच की जा रही है। 
Share from here