राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर ट्रस्ट की अहम बैठक आज

उत्तर प्रदेश
अयोध्या। राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की अहम बैठक आज सर्किट हाउस में दोपहर बाद करीब 3 बजे शुरू होगी। जिसमें ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद होंगे और तीन लोग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे।
बैठक में मंदिर निर्माण के शिलान्यास तिथि को लेकर विशेष तौर पर मंथन होगा और साथ ही शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रामनगरी आने को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जा सकता है। बैठक में ही राम मंदिर के स्वरूप पर भी चर्चा होगी। ट्रस्ट की इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद राम मंदिर के शिलान्यास तिथि का ऐलान हो सकता है। बैठक में निर्णय के बाद पीएम मोदी को आमंत्रण भेजा जाएगा। 
Share from here