सुशांत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई है। कंगना रनौत ने भी सुशांत को लेकर कई बयान दिए हैं। कगंना ने कई फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत सुशांत के इंसाफ के लिए आवाज उठाती नजर आ रही हैं।
वहीं कंगना आज कल सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना ने दावा किया है कि अगर वो आरोप सिद्ध नहीं कर पाईं तो सरकार द्वारा दिया गया प्रतिष्ठित अवार्ड पद्मश्री लौटा देंगी। कंगना ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें बयान देने को बुलाया, लेकिन मैंने उनको बताया कि अभी मैं मनाली में हूं और क्या मेरा बयान लेने के लिए आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं, लेकिन उनका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।
कंगना ने कहा कि मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं। मैं यह नहीं कह रही कि थी कोई भी चाहता था कि सुशांत मर जाए, लेकिन कई चाहते थे कि वे निश्चित रूप से बर्बाद हो जाए। ये लोग भावनात्मक गिद्ध होते हैं। वे लोगों को मरता देखना चाहते हैं।
