सनलाइट। पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस चालू सप्ताह में बृहस्पतिवार और शनिवार को लॉकडाउन रहेगा।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई। राज्य में रविवार को इस घातक वायरस के कारण 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई।
