sunlight news

पश्चिम बंगाल – अगले 24 घंटे तक भारी बारिश के आसार

बंगाल

कोलकाता। कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बुधवार तक उत्तर बंगाल के पांच जिलों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी बारिश होगी।

पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा मालदा, मुर्शिदाबाद, बर्दवान, राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Share from here