sunlight news

लॉकडाउन के दौरान कोलकाता में बंद रहेगी हवाई जहाजों की उड़ान 

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अगस्त महीने में अलग अलग दिन करके सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है । संपूर्ण लाकडाउन वाले दिनों में  हवाई जहाजों की आवाजाही बंद रहेगी। कोलकाता हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 5, 8, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए इन 7 दिनों तक फ्लाइट ऑपरेशन को स्थगित रखा जाएगा। जिन लोगों ने भी इन तारीखों पर फ्लाइट की बुकिंग की है उन्हें संबंधित एयरलाइन से संपर्क करना होगा ताकि उनकी फ्लाइट को रिशेड्यूल किया जा सके। 
Share from here