कोलकाता। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला और भूमि पूजन के मौके पर कोलकाता के राजभवन में दिए जलाए जाएंगे। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार शाम ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा है कि कल अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए भूमि पूजन किया जाएगा। यह पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों के लिए खुशी का मौका है। यह एक सपने के सच होने के जैसा है। राजभवन में इस त्यौहार को दिए जलाकर मनाया जाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में सफल रहा है।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के मौके पर देश भर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा। पूरे देश में लोगों ने दिया जलाने का निर्णय लिया है। हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पांच अगस्त को संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है।
