sunlight news

कोलकाता – स्त्री रोग चिकित्सक संजय जैन की कोरोना से मौत

कोलकाता
कोलकाता। कोरोना की चपेट में आने की वजह से कोलकाता में मंगलवार को एक और डॉक्टर की मौत हो गई है। डॉक्टर संजय सेन (65) की मृत्यु कोरोना से हुई है। वह विधाननगर के एक निजी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थे। 
पता चला है कि डॉक्टर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जब 14 अगस्त को स्थिति बिगड़ गई, तो उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया। लेकिन आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया है। 
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में इस महामारी की चपेट में आने से कई डॉक्टरों की मौत पहले ही हो चुकी है। कई पुलिस अधिकारियों की भी जान इस महामारी की वजह से गई है।
Share from here