पश्चिम बंगाल – 24 घंटे में हुए 3346 डिस्चार्ज, 2943 संक्रमित

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना से 3346 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या 2943 है जिनमे कोलकाता से 551, उत्तर 24 परगना से 663 और हावड़ा से 115 मिले हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 165721 हो गई है।

कुल डिस्चार्ज की संख्या 137616 हो गई है। 24 घंटे में 55 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मौत का आंकड़ा 3283 हो गया है। राज्य में अब 24822 एक्टिव केस हैं।

Share from here