sunlight news

राजस्थान – उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ कोरोना संक्रमित

राजस्थान
राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार सवेरे आई उनकी जांच रिपोर्ट में चिकित्सकों ने उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि की। इसके बाद राठौड़ ने स्वयं ट्वीट करते हुए ये जानकारी सार्वजनिक की।
राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं। विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी। गत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो, कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच करवाएं।
राठौड़ हाल ही में पार्टी के हल्ला बोल सहित अन्य कई कार्यक्रमों में शरीक हुए हैं। वे हाल ही में चुरू और हनुमानगढ़ दौरे से जयपुर लौटे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों के कई नेता भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। 
Share from here