‘द रॉक’ के नाम से दुनियाभर में पॉपुलर डब्ल्यू डब्ल्यू ई सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन कोरोना वायरस से सक्रमित हो गए हैं। उनके साथ-साथ, उनकी पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी 11 मिनट लंबे इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट में दी। उन्होंने कहा कि उनकी वाइफ लॉरेन और उनके 4 और 2 साल की बेटी जैस्मिन और टिआना भी वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
ड्वेन ने कहा कि यह उनकी जीवन की अबतक की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण घटना है। उन्होने कहा,”कोविड-19 से ठीक होना अन्य किसी गंभीर चोट से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा,”मेरी पहली प्राथमिकता अपने परिवार और मेरे प्यारे लोगों को बचाना है… काश, सिर्फ मैं ही कोरोना वायरस से संक्रमित होता।”
