sunlight news

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे, सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी हुई कोरोना संक्रमित

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक कोरोना वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है। डायमंड हार्बर से उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी पॉजिटिव पाई गई हैं।

 

खबर है कि एहतियातन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी कोरोना जांच की जाएगी। सोमवार रात को रूजीरा बनर्जी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें पहले ही कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

कालीघाट स्थित सीएम आवास  सूत्रों के अनुसार, रूजीरा बनर्जी कुछ दिनों से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ  की समस्या से पीड़ित थीं।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ उनके आवास पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की भी जांच होगी। अभिषेक बनर्जी ने भी अपनी जांच कराई है। 

Share from here