लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठा है। राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि मनोरंजन जगत के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे नाली कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूँ। मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहती है।
जया बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें ही छेद कर रहे’। जया ने कहा कि चंद लोगों के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता है। बता दें कि गोरखपुर से लोकसभा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को सत्र के पहले दिन बॉलीवुड में ड्रग्स सेवन का मुद्दा उठाया था।
रवि किशन ने कहा था, ‘नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘ड्रग्स की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है. कई लोगों को पकड़ा गया है। NCB बहुत अच्छा काम कर रहा है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’
