राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल और पश्चिम बंगाल में छापे मारते हुए आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने अपने एक बयान में कहा है कि शुरुआत जांच में ये बात सामने आई है कि ये लड़के सोशल मीडिया पर अल कायदा के आतंकियों के प्रभाव में आए थे।
गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए नई दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। इन गिरफ्तारी से देश के विभिन्न हिस्सों में संभावित आतंकवादी हमले के खतरे को रोकने में कामयाबी मिली है।
