देश मे 24 घंटे में 93, 337 नए मामले, 95,880 मरीज हुए ठीक

देश

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है। पिछले 24 घंटे कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1247 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 95,880 लोग ठीक हुए हुए हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। कुल 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 85,619 लोगों की मौत हो चुकी है। देश मे अब 10,13,965 एक्टिव मामले हैं। 

Share from here