विपक्ष के विरोध और राज्यसभा में मौखिक झड़पों के बीच कृषि बिलों के पारित हो जाने के एक दिन बाद राज्यसभा अध्यक्ष ने सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, रिपुन बोरा, नाजिर हुसैन, केके रागेश, डोला सेन और करीम को निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इन सांसदों पर राज्यसभा के अंदर कागजात फाड़ने और माइक खींचने को लेकर कार्रवाई हुई है।सरकार के तीन कृषि बिलों में से दो को लेकर विपक्षी दलों ने राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन किया था।