24 घंटे में कोरोना के 86,508 नए मामले आए सामने, 1,129 लोगों की मौत

देश

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 508 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 57, 32, 519 हो गई है। वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 1,129 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब 91,149 तक पहुंच गई है।

 

गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 9,66,382 एक्टिव मरीज हैं। राहतभरी खबर यह है कि कोरोना से अब तक 46,74,988 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 81.55 प्रतिशत हो गया है।

Share from here