आईपीएल के शुरू होते ही सट्टेबाजों का कारोबार भी शुरू हो गया है। गुरुवार रात को कोलकाता पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर बेटिंग के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 17 मोबाइल, 14 लेपटॉप, 3 टीवी, डेढ़ लाख रुपए नगद और 1 कार मिली है।
अधिकारियों ने हेयर स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट, बड़तल्ला एवं जादवपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि महानगर के विभिन्न इलाकों में आईपीएल बेटिंग का कारोबार चल रहा है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई।
