बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। भारतीय निर्वाचन आयोग आज अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग आज बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि वह शुक्रवार यानी आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं, जबकि पिछली बार 5 चरणों में चुनाव कराए गए थे।
