sunlight news

भाजपा सांसद रवि किशन को मिली वाई प्लस सुरक्षा

उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद रवि किशन को सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा मुहैया करा दी है। सांसद ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। 

सांसद रवि किशन ने गुरूवार को ट्वीट कर लिखा कि पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+  श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है। इसके लिए मैं, मेरा परिवार तथा मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।

ड्रग्स के खिलाफ संसद में आवाज उठाने के बाद से ही रवि किशन को धमकी भरे कई संदेश मिल रहे थे।  रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इन बातों से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने सांसद की सुरक्षा को लेकर सक्रियता दिखाई। सांसद की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने वाई प्लस की सुरक्षा मुहैया करा दी है। 

Share from here