कोलकाता। कोलकाता में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार देर रात कोलकाता में दो स्पा पर छापा मारा। इसमें 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक है स्पा टॉलीगंज में है और दूसरा तालतला में है। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ और खुफिया विभाग ने दोनों स्पा में छापेमारी की।
पुलिस ने उन दो स्पा से कई युवतियों को बचाया है। टॉलीगंज के राश बिहारी एवेन्यू के स्पा में छापा मारा और 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, तालतला थाना क्षेत्र में रफी अहमद किदवई रोड पर एक स्पा पर छापे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
