sunlight news

मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव डूबी, पांच की मौत

बंगाल
मुर्शिदाबाद जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है। जिला पुलिस ने मंगलवार सुबह इसकी पुष्टि की है। बताया है कि सोमवार देर शाम बेलडांगा के निवासी मूर्ति विसर्जन करने गए थे जब नाव पलट गई। पांचों लोगों के शव देर रात तक पानी से बाहर निकाल लिये गए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो नौकाओं में लगभग 10-10 लोग दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि गोताखोर तलाश कर रहे हैं कि कोई और तो नहीं डूबा। पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मी मिलकर काम कर रहे हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। 
Share from here