अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अब बंगाल में संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी कोलकाता में महालया यानी रविवार को अपना स्थायी कार्यालय खोलने जा रही है। इसका मतलब है कि गोवा चुनाव के बाद अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में भी आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के आमने-सामने हो सकती है।