AAP आज करेगी गोवा में मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान

गोवा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करेंगे। हालांकि ये चेहरा कौन होगा इसको लेकर स्थिति अभी साफ़ नहीं हुयी है, लेकिन कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी ने फैसला किया था कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा भंडारी समाज से ही होगा।

 

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात का एलान किया था। तब मनीष सिसोदिया ने ये भी जानकरी दी थी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री कैथलिक समाज से होगा। इसके अलावा कैबिनेट में हर समाज के लोगों को भी जोड़ा जाएगा।

Share from here