आम आदमी पार्टी अगले दो साल में छह राज्यों में लड़ेगी चुनाव

दिल्ली

आम आदमी पार्टी ने अगले दो साल में छह राज्यों में चुनाव लड़ने के घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी अगले दो साल में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी।

 

इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। अन्य राज्यों में अपनी पकड़ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे विषयों को दमदार तरीके से मतदाताओं के सामने रखने की रणनीति बनाई है। आम आदमी पार्टी ने नए सिरे से उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, गोवा आदि राज्यों में अपनी तैयारी शुरू भी कर चुकी है।

 

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को पंजाब और कालकाजी से विधायक आतिशी को गुजरात का प्रभार सौंपा गया है। यह दोनों ही नेता फिलहाल अभी अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों में हैं और पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

Share from here