देश और विश्व के लिए कैसा रहेगा आषाढ़ मास

धर्म - कर्म

आषाढ़ मास 15 जून से शुरू होगा और 13 जुलाई तक रहेगा। ज्योतिष प्रभाकर डॉक्टर राकेश व्यास के अनुसार आषाढ़ मास में खप्पर योग के कारण आतंकी या हिसंक घटनाओं के फलस्वरूप या प्राकृतिक आपदाओं के कारण जन, धन एवं फसलों हानि पहुंच सकती है। जनता में कष्टकारी घटनाएं हो सकती है। सीमा पर और देश मे युद्ध जैसा वातावरण होगा। महंगाई आदि मुद्दों पर विपक्षी दलों के साथ टकराव बढ़ेगा।

इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की बहुत कमी होगी तो असम, महाराष्ट्र, बिहार आदि में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति बनेगी ।

डॉ व्यास के अनुसार विश्व मे इस मास राज्याध्यक्षों का आपस में युद्ध विग्रह होगा। आगजनी, युद्ध, प्राकृतिक विपदाओं से विश्वभर मे रक्तपात हो सकता है। विरोधी देशों के मध्य युद्ध आदि के कारण जनहानि का भय रहेगा।

Share from here