tmc dharna in delhi- 2 october delhi chalo tmc abhishek banerjee

पंचायत चुनाव – अभिषेक बनर्जी आज करेंगे विभिन्न जिला नेतृत्व के साथ वर्चुअली बैठक

बंगाल

पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी विभिन्न जिले के नेताओं और विधायकों के साथ आज वर्चुअली बैठक करेंगे। पंचायत चुनाव में विशेष भूमिका निभाने वाली कोर टीमों की सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि, इस मीटिंग में कौन-कौन हैं, इसकी पूरी लिस्ट पता नहीं चल सकी। दरअसल, सत्ता पक्ष को हालिया हालात में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नेतृत्व ने बैठक भी शुरू कर दी है।

Share from here