Abhishek Banerjee – भले ही पूरा देश गेरुआमय हो जाए, बंगाल भाजपा को रोकेगा – अभिषेक बनर्जी

बंगाल

Abhishek Banerjee – अभिषेक बनर्जी ने आज बांकुड़ा के साल्टोरा में ‘रण संकल्प सभा’ ​​से भाजपा पर हमला बोला।

Abhishek Banerjee

अभिषेक बनर्जी ने कड़े शब्दों में कहा कि पूरा देश यदि गेरुआ मय हो जाएगा तो भी बंगाल ही भाजपा को रोकेगा।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि चाहे आप कितनी भी ED, CBI, इनकम टैक्स, सेंट्रल फोर्स, इलेक्शन कमीशन लगा लें। आपके पास जितना पैसा है, लगा लें। एक तरफ आपके पास यह सारी ताकत है, दूसरी तरफ ममता बनर्जी के साथ बंगाल की जनता है।

अभिषेक ने कहा कि बांकुड़ा का बड़ा जंगल वाला इलाका कभी माओवादियों का अड्डा हुआ करता था, लेकिन अब वह सब पुरानी बात हो गई है।

उन्होंने कहा कि बांकुड़ा शांत है और कोई भी सज्जन, कोई भी सुंदर इंसान, कोई भी सभ्य इंसान BJP में शामिल नहीं होता।

अभिषेक ने भाजप से सवाल किया – केंद्र में 12 साल से भाजपा सत्ता में है, 2019 में दोनों लोकसभा सीटों पर BJP के उम्मीदवार जीते, उसके बाद उन्होंने इस जगह के लिए क्या किया?

उन्होंने 12 साल का रिपोर्ट कार्ड लाने की चुनौती भी दी। अभिषेक ने कहा कि बड़े से बड़ा नेता रिपोर्ट पेश कर के बता नही सकता कि उन्होंने क्या किया।

Share from here