अभिषेक बनर्जी की अमित शाह को चुनौती – हिम्मत है तो तृणमूल कांग्रेस को रोक के दिखाए

कोलकाता

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर अपने भाषण में अभिषेक बनर्जी ने अमित शाह को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हर एक राज्य में जिसमे बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है, आम नागरिकों का अधिकार छीना है उस हर राज्य में तृणमूल जाएगी, बीजेपी से लड़ेगी और आम आदमी के हित के लिए रक्त की आखिरी बूंद तक लड़ेगी।

 

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें लगता है ईडी सीबीआई का डर दिखाकर हमें डरा देंगे, हम डर के बैठने वाले नही है। उन्होंने कहा कि ये मिट्टी नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, बिनय बादल दिनेश की मिट्टी है। हमारे सामने 2 ही चीज होती है एक तो जिस झंडे के लिए लड़ रहे हैं उसकी प्रतिष्ठा कर के आएं या फिर उसमें लिपट कर आएं। 

 

उन्होंने अमित शाह को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आप को जो करना है कर लो, एक बार टीएमसी जिस राज्य में कदम रखेगी उसे आपसे छीन के रहेगी। अब त्रिपुरा में हमने कदम रख दिया है, हम लड़ेंगे और नई सरकार बनेगी। 

Share from here