सुप्रीम कोर्ट से अभिषेक बनर्जी को मिली राहत, अब जा सकेंगे विदेश

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के कोयला तस्करी के मामले में अभिषेक बनर्जी को बड़ी राहत मिली है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कोई कठोर कदम नहीं उठाए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही साफ कर दिया है कि उनके भारत के बाहर यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अभिषेक बनर्जी इलाज के लिए दुबई जाने वाले हैं, लेकिन ईडी ने इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ 5 सितंबर तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती है। कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की ईडी जांच कर रही है जिसे लेकर उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को कोलकाता कार्यालय में ईडी ने आठ घंटे तक पूछताछ की थी।

Share from here