कोयला घोटाले मामले में आज ईडी टीएमसी महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करेगी। पूछताछ के लिए अभिषेक बनर्जी रविवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं।
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अभिषेक ने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। अपने ऊपर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे।