Abhishek Banerjee ED

Abhishek Banerjee’s convoy attacked – अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला, 4 हिरासत में

बंगाल


अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला (Abhishek Banerjee’s convoy attacked), मंत्री बीरबाहा हांसदा की कार में तोड़फोड़ पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गैर जमानती मामले दर्ज किए गए हैं। कुर्मी समुदाय ने खेमशुली में अभिषेक बनर्जी के काफिले को रोकने की योजना बनाई है। उससे पहले पुलिस ने आदिवासी कुर्मी समुदाय के 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।

Share from here