breaking news

Abhishek Manu Singhvi हारे, बोले 9 विधायकों का पलटना दुर्भाग्यपूर्ण

हिमाचल प्रदेश

Abhishek Manu Singhvi हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव हार गए हैं। नतीजों में BJP के प्रत्‍याशी हर्ष महाजन विजयी घोषित हुए हैं।

Abhishek Manu Singhvi

अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान में झांके की 25 वाली पार्टी जब 43 वाली पार्टी के सामने उम्मीदवार खड़ा करता है तो यह दर्शाता है कि बेशर्मी से उन्हें जो करना है वो करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये अगर न्यू इंडिया की परिभाषा है तो पुराना भारत पसंद करूंगा। उन्होंने कहा कि इतनी मेहनत करने के बाद 34-34 का आंकड़ा आया।

सिंघवी ने कहा कि 9 विधायक जो कल रात तक हमारे साथ डिनर किया उनमें से 3 ने सुबह साथ नाश्ता किया और दूसरी ओर वोट किया उससे भी सिख लेनी चाहिए।

नतीजों के बाद अब यहां भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्‍य में सरकार अपना समर्थन खो चुकी है।

जीत के ऐलान के बाद से भाजपा खेमे में जश्‍न का माहौल है। विजयी हर्ष महाजन ने भाजपा नेतृत्‍व का आभार माना है।

Share from here