Ac local – आज से आम जनता के लिए रानाघाट स्टेशन से सियालदह के लिए एसी लोकल ट्रेन शुरू हो गई है। यात्रियों की भीड़ ट्रेन में चढ़ने के लिए उत्सुकत दिखी
AC Local
कल सियालदह स्टेशन से सियालदह मंडल की पहली एसी लोकल ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन हुआ था। इसके बाद सियालदह से रानाघाट के लिए एसी लोकल ट्रेन चली।
आज बंगाल की पहली एसी लोकल ट्रेन आम जनता के लिए पटरी पर दौड़ रही है। ट्रेन सुबह 8:29 बजे रानाघाट स्टेशन से सियालदह के लिए रवाना हुई।