Accident – फिर सड़क दुर्घटना, चित्तरंजन एवेन्यू में एक की मौत

कोलकाता

Accident – शहर में फिर सड़क दुर्घटना हुई है और उसमें एक युवक की मौत हो गई है। घटना चित्तरंजन एवेन्यू पर घटी।

Accident

सोमवार देर रात एक मालवाहक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम सरफरोज अहमद (25) था।

दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। वहां देर रात सरफरोज की मौत हो गई।

उसका घर जीजे खान रोड पर है। पुलिस ने मालवाहक ट्रक को जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी बीबीडी बाग में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई थी।

Share from here