Accident – गल्फग्रीन मोड़ पर आधी रात को सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
Accident
चश्मदीदों के मुताबिक, दुर्घटना के समय गाड़ी की गति काफी तेज थी। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में धुत था।
21 दिसम्बर की देर रात सफेद रंग की एक गाड़ी गल्फग्रीन इलाके से गुजर रही थी। मोड़ पर अचानक संतुलन खोने के कारण गाड़ी सड़क के बीचों-बीच पूरी तरह पलट गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जाँच में चालक के नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
