breaking news

हुगली ब्रिज पर नियंत्रण खोने से चार गाड़ियां एक दूसरे से टकराई, एक की मौत

बंगाल

कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने वाले सेकंड हुगली ब्रिज पर शनिवार की सुबह नियंत्रण खोने से चार गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। 

घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है। पुलिस ने बताया कि करीब 10 पर्यटकों को लेकर एक छोटी टूरिस्ट बस न्यू अलीपुर से ताजपुर की ओर जा रही थी। जब वह टोल प्लाजा के पास बस खड़ी थी, उसी समय एकदम पीछे खड़े एक ट्रेलर ने सामने खड़े दूसरे ट्रेलर को टक्कर मार दी। उस ट्रेलर की टक्कर सामने खड़ी बस से हुई और इस बस ने सामने खड़ी कार को टक्कर मार दी। वाहनों के टकराने से बस सवार लोगों को गंभीर चोटें आई। 
हेस्टिंग्स थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस पहली ट्रेलर ने टक्कर मारी, उसका ब्रेक फेल हो गया था।  घटना के बाद करीब एक घंटे तक टोल प्लाजा पर यातायात जाम की स्थिति बन गई ।
टूरिस्ट बस ने जिस प्राइवेट कार को टक्कर मारी है उसमें चार लोग सवार थे। उसी में सवार एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई । इसके अलावा बस में सवार एकल अन्य व्यक्ति की भी हालत गंभीर है। घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार होने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। 
Share from here