हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद तुरंत भूमानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।
आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार दोपहर पतंजलि ऑफिस में काम के दौरान सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें भूमानंद अस्पताल ले जाया गया। यहां से बालकृष्ण को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि जब उन्हें भूमानंद अस्पताल ले जाया गया तो वे बेसुध थे और कुछ भी बताने में असमर्थ थे।
बालकृष्ण ने संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के ज्ञान में निपुणता हासिल की है और इसके प्रचार-प्रसार का कार्य करते रहे हैं।
आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेद केंद्र के माध्यम से पारंपरिक आयुर्वेद पद्धति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक औषधियों से संबंधित कई पुस्तकें भी लिखी हैं।
