Acharya Pramod Krishnam – निष्कासन के बाद आई आचार्य की पहली प्रतिक्रिया, बोले – राम और राष्ट्र पर समझौता नही किया जा सकता

देश

Acharya Pramod Krishnam – कांग्रेस नेता और धर्मगुरू आचार्य प्रमोद कृष्णनन को कांग्रेस ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए निष्कासित किया है।

Acharya Pramod Krishnam on Suspension

पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया है। इसके पीछे का कारण राम मंदिर प्राण प्रतिष्टा समारोह में शामिल होने के पार्टी के इंकार करने के फैसले की आलोचना करने को माना जा रहा है।

इसके अलावा आचार्य प्रमोद ने हाल ही में जन्होने मोदी से मुलाकात भी की थी। उन्होंने बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को कल्कि धाम के कार्यक्रम का न्योता भी दिया था।

पूरे घटना क्रम के बाद आचार्य प्रमोद की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा कि राम और राष्ट्र पर समझौता नही किया जा सकता।

Share from here