संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। वहीं आज एक बार फिर से अडाणी मामले पर दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुल खरगे ने सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।