पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिख है। इसमें उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई हिंसा और अत्याचार के शिकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए सीएम को हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री को लिखे खत में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मैं आपका ध्यान सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई हिंसा की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों को क्षतिग्रस्त किया गया और लूटा गया।