breaking news

पंजशीर – तालिबान के ठिकानों पर विमानों से ‘बमबारी’, पाक के खिलाफ प्रदर्शन

विदेश

अफगानिस्‍तान की पंजशीर घाटी में तालिबान और में अहमद मसूद समर्थकों के बीच फिर से भीषण जंग की खबरें आ रही हैं।

 

बताया जा रहा है कि पंजशीर के पहाड़ों में मोर्चा संभाले विद्रोहियों ने सोमवार रात को तालिबानी के ठिकानों पर जोरदार हमला बोला। इस हमले के दौरान तालिबान के ठिकानों पर अज्ञात विमानों के बमबारी की भी खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

इस बीच अज्ञात लड़ाकू विमानों के पंजशीर घाटी में तालिबान के ठिकानों पर हमला करने की भी खबरें आ रही हैं। कई विश्‍लेषकों का मानना है कि ये अफगान वायुसेना के पायलट हो सकते हैं जो तालिबानी हमले के बाद ताजिकिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान चले गए थे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

इस बीच अफगानिस्‍तान में पंजशीर घाटी में हुई तालिबान की खूनी हिंसा का भारी विरोध हो रहा है। सोमवार को लोग बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरे हैं और तालिबान के खिलाफ नारेबाजी की है।

 

बताया जा रहा है कि इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थीं। इस दौरान पाकिस्‍तान के खिलाफ भी जोरदार नारे लगाए गए। पंजशीर में तालिबान कब्‍जे के पीछे पाकिस्‍तान और उसकी वायुसेना का हाथ बताया जा रहा है।

Share from here