सेना में भर्ती के लिए लाई गई ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध तेज हो गया है। राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम युवा भी इसका विरोध जता रहे हैं। बिहार और गुरुग्राम में आज प्रदर्शन हुआ है।
आज बिहार के जहानाबाद, बक्सर में छात्रों ने बवाल किया है। वहां छात्रों ने सड़कों को जाम किया और आगजनी भी हुई। छात्रों ने जहानाबाद में NH-83 और NH-110 जाम कर आगजनी की।
सेना में बहाली के सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में आरा में छात्रों का उग्र प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। आग्निपथ के विरोध में छात्रों ने आरा में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। छात्र केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क से लेकर रेलवे ट्रक तक छात्रों उग्र प्रदर्शन जारी है। युवाओं का कहना है कि पिछले 3 साल से फौज में भर्ती नहीं की गई है और अब सिर्फ 4 साल की भर्ती की जाएगी।
