ahiritola sarbojanin

Ahiritola Sarbojanin – सोमनाथ मंदिर पर आधारित है अहिरिटोला का पूजा पण्डाल

कोलकाता

Ahiritola Sarbojanin दुर्गोत्सव का पूजा पण्डाल पूरी तरह भगवान शिव को केंद्र करके बनाया गया है। इस समिति की दुर्गा पूजा का यह 84 वां वर्ष है।

Ahiritola Sarbojanin

कमिटी की सदस्य ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तरह इस पण्डाल को सजाया गया है। सोमनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है जो ऐतिहासिक भी है।

पाल ने बताया कि जो खत्म नही होता उसे अविनेश्वर कहा जाता है। इसी वजह से अबिनेश्वर की थीम पर यह पंडाल बनाया गया है। यहां शिव लिंग, शिव पार्वती की नृत्य मुद्रा आदि दिखाई गई है।

Share from here