breaking news

Air Canada – लैंडिंग के बाद लगी विमान में आग, कनाडा में टला दक्षिण कोरिया जैसा हादसा

विदेश

Air Canada – दक्षिण कोरिया में भयावह विमान हादसे के बाद कनाडा में भी विमान दुर्घटना हुई है। हालांकि बड़ा हादसा टल गया है।

Air Canada

एयर कनाडा के एक विमान के हैलिफैक्स एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान रनवे से फिसल गया और लैंडिंग गियर टूटने के कारण उसमें आग लग गई।

घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। विमान हादसे के वीडियो सामने आए हैं। जिसमें विमान के पंख रनवे से टकराते हुए और आग लगते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल इस घटना के कारण एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया, जबकि आपातकालीन प्रतिक्रिया दल रेस्क्यू में लगा है।

Share from here