Ajay Devgan VS Kiccha Sudeep – हिंदी भाषा को लेकर भिड़े अजय देवगन और किच्चा सुदीप

देश मनोरंजन

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ और बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं। वहीं मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच साउथ के स्टार किच्चा सुदीप के राष्ट्रभाषा पर दिए बयान पर बहस शुरू हो गई है। दरअसल, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद एक्टर ने एक प्रोगाम के दौरान कह दिया कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है।

हिंदी हमारी मातृभाषा राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी – अजय देवगन

इस पर अभिनेता अजय देवगन ने प्रतिक्रिया दी है। अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर सुदीप को टैग करते हुए लिखा, ‘किच्चा सुदीप, मेरे भाई अगर आपके अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’

इसके बाद कन्नड़ अभिनेता ने धड़ाधड़ तीन ट्वीट कर डाले। उन्होंने अजय को जवाब देते हुए लिखा- हैलो अजय सर, मैंने जिस वजह से ये बात कही थी वो बिल्कुल अलग थी, मुझे लगता है वो वजह आप तक पहुंच गई होगी। बाकी जब हम सामने से मिलेंगे तब मैं आपको बताऊंगा कि मैंने ये स्टेटमेंट क्यों दिया। ये स्टेटमेंट देकर मैं किसी को हर्ट या प्रोवोक या किसी तरह की बहसबाज़ी नहीं शुरू करना चाहता था। मैं ऐसा क्यों करूंगा सर। मैं देश की हर भाषा से प्यार और रिस्पेक्ट करता हूं। दूसरे ट्वीट में सुदीप ने लिखा – ‘मैं चाहता हूं कि इस टॉपिक को यहीं रोक दिया जाए। मैंने बिल्कुल अलग वजह से ये लाइन बोली थी। आपको बहुत प्यार और रिस्पेक्ट। जल्द मिलेंगे।’

हम सभी हिंदी भाषा की रिस्पेक्ट करते हैं – सुदीप

सुदीप यहीं नहीं रुकें उन्होंने इसके बाद भी एक और ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘और सर, आपने जो मैसेज हिंदी में लिखा वो मैं समझ गया। वो इसलिए क्योंकि हम सभी हिंदी भाषा की रिस्पेक्ट करते हैं, उससे प्यार करते हैं और हमने हिंदी सीखी है। नो ऑफेंस सर लेकिन क्या होता अगर मैं इस सिचुएशन में कन्नड़ा भाषा में रिप्लाई करता. क्या हम इंडिया से बिलॉंग नहीं करते सर?’

कन्नड़ अभिनेता के इस ट्वीट के बाद अजय ने जवाब देते हुए लिखा – हैलो सुदीप, आप अच्छे दोस्त हैं। गलतफहमी को क्लियर करने के लिए थैंक्यू। इस इंडस्ट्री का होने के नाते मैं इसके बारे में हमेशा सोचता रहता हूं। हम सभी भाषाओं की रिस्पेक्ट करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा।’

एक इवेंट पर पहुंचे कन्नड़ अभिनेता सुदीप ने कहा था कि ‘आज बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बना रहा है।’ आगे उन्होंने कहा कि- ‘हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है। बॉलीवुड अब तेलुगू और तमिल फिल्में में डबिंग करके सफलता पाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज हम ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह रिलीज हो रही है।’

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी – सिद्धारमैया

इस विवाद में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी आ गए हैं। कुमारस्वामी ने ट्वीट कर अजय देवगन के व्यवहार को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने अजय को उनकी पहली फिल्म की भी याद दिलाई है। इसके साथ ही फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी कहा कि नॉर्थ को स्टार साउथ के स्टार्स के सामने इनसिक्योर महसूस करते हैं। वहीं कर्नाटक विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने कहा, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी।

Share from here