AJC Bose Flyover Accident – एजेसी बोस फ्लाईओवर पर सुबह-सुबह सड़क दुर्घटना में दो गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में कई लोग घायल हो गए।
AJC Bose Flyover Accident
खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। गाड़ी की स्थिति देख पता चल रहा है कि भिड़ंत कितनी तेज हुई होगी।
पता चला है कि टाटा सूमो पीटीएस से एजेसी बोस फ्लाईओवर होते हुए सेक्टर पांच की ओर जा रही थी। कार में एक आईटी कंपनी के 9-10 कर्मचारी सवार थे।
अचानक विपरीत दिशा से एक नेक्सॉन कार आई। तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों का अगला हिस्सा मुड़ गया। फ्रंट सीट के एयरबैग भी बाहर आ गया।
सूमो के ड्राइवर का दावा है कि नेक्सन कार गलत दिशा से आ रही थी। पार्क सर्कस की दिशा से कार फ्लाईओवर पर आई।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायलों को पहले ही बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी हटाया जा रहा है।