कोलकाता नगरनिगम में वार्ड 54 से तृणमूल पार्षद अमीरुद्दीन बॉबी के होटल में आयकर विभाग की मैराथन तलाशी जारी है। एजेसी बोस रोड स्थित होटल में 30 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली गई। हालांकि सूत्रों के अनुसार कोई नगद की खबर नही है लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ कागज जरूर मिले हैं।
