कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। पार्थ ने मीडिया में एक वीडियो जारी कर कहा है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बिना किसी को फेल किए पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को अगली श्रेणी में प्रमोट किया जाएगा। ऐसा कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण किया जा रहा है।
इसके अलावा नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के बच्चों के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पठन-पाठन जारी रखने का उपाय शिक्षा विभाग ढूंढ रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुमोदन मांगा गया है।
राज्य का तकनीक विभाग अगर मददगार बनता है तो शिक्षा विभाग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और दूरदर्शन आदि के जरिए भी बच्चों का पठन-पाठन जारी रख सकता है। इससे बच्चे अपने-अपने घरों में कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप, टीवी आदि के जरिए भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि जल्द इससे संबंधित निर्देशिका जारी की जा सकती है।
